Israel के Ship पर Iran ने दागी Missile, India आ रहा था जहाज | वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 47




A cargo ship owned by an Israeli company was damaged by a missile in the Arabian Sea on Thursday in what was suspected to be an Iranian attack, an Israeli security official said. The official, who spoke on condition of anonymity, said the ship was on its way from Tanzania to India and was able to continue its voyage after the attack.

ईरान ने इजरायल के एक जहाज पर पर हमला किया है. ये कहना है एक इजरायली सिक्योरिटी अधिकारी का. इजरायली सिक्योरिटी अधिकारी के मुताबिक अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप पर मिसाइल से हमला किया गया. इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये शिप तंजानिया से भारत जा रहा था. हालांकि इस हमले में शिप को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये शिप अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रख पा रहा है.

#Israel #Iran #CargoShip #OneindiaHindi

Videos similaires